जनसुनवाई पोर्टल पर भदोही पुलिस नंबर वन — चौथे महीने भी बरकरार रहा पहला स्थान

उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में भदोही पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। यह गौरव भदोही पुलिस को लगातार चौथे महीने (जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025) में प्राप्त हुआ हैं।अक्टूबर 2025 में जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में भदोही पुलिस को सर्वोच्च स्थान मिला। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए मूल्यांकन में जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज भदोही पुलिस के सभी निस्तारण 100% सही पाए गए। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भदोही पुलिस शीर्ष पर रही।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के सतत निर्देशन और कड़ी निगरानी का परिणाम बताई जा रही है। एसपी ने जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्वयं मॉनिटरिंग की और हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से बढ़ा भरोसाभदोही पुलिस की इस उपलब्धि ने जिले में पुलिस के प्रति जनता का भरोसा मजबूत किया। शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को लेकर अब भदोही पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल जिला बनकर उभरा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post